सरकार की सुगम धान खरीदी व्यवस्था से किसान खुश, किशोर देवांगन ले रहे जमीनी फीडबैक, किसानों की समस्याओं का भी कर रहे समाधान
किसान हित ही प्राथमिकता - किशोर देवांगन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भाजपा की सरकार द्वारा 15 नवंबर से धान खरीदी का कार्य जोरों से चल रहा है। वहीं युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों का लगातार दौरा कर धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसान भाइयों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान किशोर, किसान भाइयों से सरकारी धान खरीदी के अलावा प्रदेश में साय सरकार के प्रति उनके मन की टोह भी ले रहे हैं ।
किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाइयों का हित, मोदी और साय की डबल इंजन सरकार की सर्वप्रमुख प्राथमिकता है। 15 नवंबर से प्रदेश में शुरू हुए सरकारी धान खरीदी के दौरान किसान भाइयों को किसी तरह की दिक्कत न हो, यह देखना केवल साय सरकार की ही नहीं बल्कि प्रत्येक भाजपाई और किसान हितैषी जनप्रतिनिधियों की भी है । मैं स्वयं लगातार विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहा हूं तथा इस दौरान कहीं कुछ दिक्कत दिखाई देती है, तो अपने स्तर पर अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें दूर करवाता हूं। यही प्रयास सभी को करना चाहिए क्योंकि कृषि और किसान ही हमारे देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है।
सुगम व्यवस्था से किसान संतुष्ट

किशोर ने आगे बताया कि धान खरीदी प्रक्रिया से अब तक किसान भाई काफी खुश और संतुष्ट हैं क्योंकि उनका धान तो सहज तरीके से बिक ही जा रहा है, साथ ही भुगतान भी तत्काल मिल जा रहा है । साय सरकार की इस सुगम व्यवस्था से संतुष्ट किसान भाई साय सरकार के प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों से भी काफी प्रसन्न हैं ।
किसान भाइयों का कहना है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में चल रही साय सरकार, प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है और जिसका लाभ निष्पक्ष रूप से सभी को मिल रहा है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों के कारण आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के अभिशाप से लगभग मुक्त हो चुका है। छत्तीसगढ़ की पहचान अब नक्सलवाद की जगह, विकास के पथ पर तीव्र गति से दौड़ रहे राज्य के रूप में बन गई है, जो प्रत्येक छत्तीसगढ़िया का सम्मान है। आज छत्तीसगढ़ एक नया छत्तीसगढ़ बन चुका है, जहां किसान, युवा, गरीब, नारी शक्ति सहित हर वर्ग खुश है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











