गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओं द्वारा दुर्ग-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को नियमित चलाने की मांग, तीर्थ यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देवभूमि हरिद्वार, जहां देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन, साधना और आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए पहुंचते हैं, वहीं अब तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दुर्ग-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन को स्थायी रूप से चलाए जाने से न केवल लाखों श्रद्धालुओं को सहज सुविधा मिलेगी बल्कि रेलवे को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
संस्थाओं ने दुर्ग-हरिद्वार स्पेशल ( 08743-08744) को नियमित करने की मांग करते हुए बताया कि चारधाम, मसूरी, देहरादून सहित अनेक धार्मिक-पर्यटन स्थलों की यात्रा यहीं से संचालित होती है। आंध्रप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु शांतिकुंज, ब्रह्मवर्चस, देव संस्कृति विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों में शिक्षा, साधना, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, नारी जागरण, कुरीति-उन्मूलन, नशा-निवारण और पर्यावरण संतुलन जैसे सप्त-आंदोलन के प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचते हैं।
माताजी की शताब्दी वर्ष पर विराट कार्यक्रम
आगामी वर्षों में हरिद्वार में होने वाले बड़े आयोजन इस मांग को और मजबूती दे रहे हैं। वर्ष 2026 में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अखंड ज्योति एवं परम वंदनीय माताजी की शताब्दी वर्ष पर विराट कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें देश-विदेश से भारी संख्या में आगमन संभावित है। वहीं वर्ष 2027 में अर्द्धकुंभ का आयोजन होना है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अनुमानित है।
हरिद्वार में परमार्थ निकेतन, भारत माता मंदिर, अखाड़ा परिषद, पतंजलि योगपीठ, गुरुकुल कांगड़ी, अंध-मूक आश्रम, रामकृष्ण मिशन सहित कई अंतरराष्ट्रीय-स्तरीय संस्थान भी हैं, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन-भक्ति हेतु पहुंचते हैं।
इस बढ़ते आवागमन को देखते हुए तीर्थ यात्रियों ने रेल प्रशासन से निवेदन किया है कि ट्रेन नंबर 08743-08744 दुर्ग-हरिद्वार स्पेशल को नियमित रूप से संचालित किया जाए। यात्रियों का कहना है कि इससे तीर्थ यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी, रेलवे को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, और लंबे समय से लंबित मांग भी पूर्ण होगी।
श्रद्धालुओं ने एक स्वर में आग्रह किया है कि दुर्ग से हरिद्वार तक इस ट्रेन को नियमित परिचालन की स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों यात्रियों को स्थायी राहत मिल सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ में भीषण रेल हादसाः मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 6 की मौत, कई लोग घायल, रेस्क्यू जारी











