लेडीज टेलर से सेक्स की डिमांड: मना किया तो अश्लील कॉल और किडनैप की धमकी, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला टेलर को अश्लील तरीके से परेशान करने और धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता कपड़े सिलने का काम करती है। आरोपी युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने संपर्क किया और महिला टेलर से सेक्स की डिमांड कर दी। जब महिला ने मना किया तो उसने गाली-गलौज और परेशान करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता के मुताबिक, डेढ़ साल पहले पत्नी के कपड़े सिलवाने आया एक शादीशुदा युवक उसका मोबाइल नंबर लिया। शुरुआत में युवक फोन पर सामान्य बातचीत करता था। बाद में उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स करने लगा, मना करने पर अश्लील गाली दी और किडनैप करने की धमकी देने लगा। महिला और उसके पति ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा।
भयभीत पीड़िता ने आखिरकार खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 79 और धारा 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके लिए वही युवक जिम्मेदार होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
वार्ड बॉय की शर्मनाक हरकत, नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड, ऑफिस बुलाकर किया बैड टच, आरोपी गिरफ्तार











