Live Accident Video : कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर स्कूटी हवा में उछला, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कार और स्कूटी में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया । हादसा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का है।

कार और स्कूटी की  भिड़त देख लोगों के होश उड़ गए । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार उछलकर कार की छत में जा गिरा। स्कूटी चालक को गंभीर चोट आई हैं। सी सी टी वी मे साफ दिख रहा है कि ओवेरटेक के चक्कर में ये घटना हुई हैं।

जानकारी के अनुसार गणेश सोनवानी अपने स्कूटी से  भटगांव मेहमान छोडकर वापस ग्राम टुण्ड्री जा रहा था उसी वक्त  भटगांव बस स्टैण्ड की  तरफ से कार चालक जीवन वर्मा तेजी मे दूसरी गाड़ी को ओवेरटेक करने लगा तभी यह घटना  मेन रोड बसपा कार्यालय के सामने हुई । स्कूटी चालक कार की छत पर गिरा इसलिए बाल बाल बचा लेकिन स्कूटी हवा मे 4 5 फीट उछल गई और पूरी तरफ       क्षतिग्रस्त हो गई चालक के  बांया हाथ कलाई  तथा दाहिने जांघ, चेहरा, सिर एवं शरीर में चोंटे आयी है घटना भटगांव के मुख्य मार्ग की बताई जा रही हैं। भटगांव पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन