शादी के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रही थी प्रेमिका, युवक ने चापड़ से काट दिया गला, इस हाल में मिला शव, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने प्रेम संबंधों से पीछा छुड़ाने के लिए अपनी पूर्व प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार (चापड़) से गला रेत दिया था। वारदात इतनी खौफनाक थी कि युवती का सिर और गर्दन बुरी तरह कुचल गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। घटना कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है।
फर्श पर पड़ी थी खून से सनी लाश
घटना शुक्रवार 16 फरवरी शाम की है। दीपका क्षेत्र के ग्राम नागिनझोरखी निवासी 25 वर्षीय नम्रता साहू उर्फ रानू घर में अकेली थी, उसके माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब वे लौटे, तो घर के भीतर बेटी की खून से लथपथ लाश देख चीख-पुकार मच गई। गले और सिर पर गहरे घाव साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीएसपी विमल पाठक और दीपका थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुराना प्रेम बना हत्या की वजह
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट अहम सुराग जुटाए। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस जांच में सामने आया कि नम्रता का ग्राम बांधाखार निवासी राहुल जोगी (25) से अफेयर था। बाद में राहुल की शादी हो गई और वह सिरकी क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा।
फोन कॉल पर विवाद, फिर चापड़ से ताबड़तोड़ वार
राहुल इस रिश्ते को पूरी तरह खत्म करना चाहता था, लेकिन नम्रता लगातार फोन कर मिलने का दबाव बना रही थी और प्रेम संबंध जारी रखने की जिद कर रही थी। 16 जनवरी की शाम नम्रता ने राहुल को फोन कर घर बुलाया। वहां पहुंचने पर राहुल ने फोन कॉल बंद करने की हिदायत दी, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि राहुल ने घर में ही रखे चापड़ से नम्रता की गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना निर्मम था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कत्ल के बाद शातिर चाल
हत्या के बाद आरोपी ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद किया और पिछले दरवाजे से फरार हो गया। वह सीधे अपने ट्रेलर के पास पहुंचा और वहां जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने जब डॉग स्क्वॉड को लगाया, तो खोजी कुत्ता ‘बाघा’ घटनास्थल से गंध सूंघते हुए सीधे उसी ट्रेलर तक पहुंच गया, जहां आरोपी छिपा हुआ था।
पूछताछ में टूटा आरोपी, जुर्म किया कबूल
पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में राहुल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ के आगे टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
घर में अकेली युवती की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस











