सड़क किनारे खड़ी युवती को मालवाहक गाड़ी ने रौंदा, मौके पर मौत, सेल्सगर्ल का काम करती थी युवती, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- सड़क किनारे खड़ी एक युवती को मालवाहक गाड़ी ने रौंद दिया है। इस हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है वहीं फरार चालक की तलाश कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र निवासी सौम्या उर्फ सोमी केंवट बहतराई रोड स्थित मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। रविवार की सुबह युवती ड्यूटी पर निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे वह खमतराई चौक के पास स्कूल के सामने बैठी थी। इसी दौरान टेंट हाउस के मालवाहक को लेकर ड्राइवर वहां आया। टर्निंग में उसने युवती पर मालवाहक चढ़ा दिया। इससे युवती के सिर और चेहरे पर चोटें आई। हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंचे। लोगों को देखकर ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। युवती के साथी उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सोमी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है वहीं फरार चालक की तलाश कर रही है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में वाहन मोड़ते और युवती की चपेट में आने का वीडियो है। जब तक लोग ड्राइवर के पास पहुंचते वह वाहन छोड़कर भागने लगा था। लोगों ने उसे दौड़ाया भी। यह भी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW