रायपुर के ढाबे में लगी भीषण आग, जताई जा रही इस बात की आशंका, देखे वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर स्थित एक ढाबे में आज गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की इसने ढाबे के एक हिस्से पूरी तरह चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि किचन में एक जोरदार धमाके की आवाज आई जिसके बाद तेज लपटें उठने लगी। आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्ट किचन में रखे सिलेंडर में हुआ होगा।

मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध के रिंग रोड स्थित काका दा ढाबा में गुरुवार शाम लगभग 7 बजे किचन से अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते लपटें पूरे ढाबे में फैल गई। इस दौरान ढाबे में स्टाफ के साथ ग्राहक भी मौजूद थे। आग लगने के बाद वहां के स्टाफ ने इस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।

इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आमानाका पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

रायपुर के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग का खुलासा, ये वीडियो आया सामने, देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button