तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, युवती की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, परसदा-खंडवा मार्ग पर रावतपुरा इंस्टीट्यूट के पास सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप के पहिये से युवक कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही अभनपुर और राखी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान नंद लाल पिता कुशल यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवागांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक रायपुर स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को अपने घर नवागांव आया हुआ था। सोमवार सुबह वापिस काम पर जाने निकला था। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोग पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे।
पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ViDeO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत, तीन युवकों की हालत गंभीर