लकड़ी लाने गए युवक पर दो भालूओं ने किया हमला, युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के जंगल में एक बार फिर भालुओं द्वारा हमले की खबर सामने आई है। भालुओं ने जंगल में लकड़ी बीनने गए एक 40 वर्षीय ग्रामीण पर हमला कर दिया। युवक हिम्मत दिखाते हुए जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के कामेंपुर जंगल में गुमान सिंह नागेश जलाऊ लकड़ी लाने गया था। जंगल में वह लकड़ी इकट्ठा कर रहा था तभी अचानक दो भालु उस पर झपट पड़े। भालुओं ने उसका सर नोच डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जान बचाने के लिए गुमान सिंह ने हिम्मत दिखाई और अपने पैर से भालू को धक्का देकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

गंभीर रूप से घायल हालत में वह अपने घर पहुंचा, जहां से परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 1000 रुपये की राशि दी गई है। लोगों के द्वारा जगलों को नष्ट करने से जंगल अब मैदानी इलाकों में परिवर्तित होते जा रहे है। जिससे जंगलों से सटे गांवों में भी लगातार वन्यजीवों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके लिए जंगलों को सुरक्षित रखना अनिवार्य हो गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अपनी जान पर खेलकर दादा ने तेंदुआ से बचाई पोते की जान, कलेक्टर ने उनकी बहादुरी एवं साहस को किया सलाम

 

Related Articles

Back to top button