एबीवीपी अभनपुर द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित, नई कार्यकारिणी की भी हुई घोषणा

स्थापना दिवस पर छात्रों को किया गया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) अभनपुर इकाई ने स्थापना दिवस को ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया। एबीवीपी 9 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाता है जिसके निमित्त यह कार्यक्रम 22 जुलाई को अभनपुर में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई व खेल क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल देकर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत, विशेष रूप से प्रांतीय सचिव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद योगेश साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान के देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद विशेष अतिथि पूर्व सैनिक योगेश साहू ने अपने उद्बोधन में एबीवीपी को विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन बताया जो देश की सीमा में रहकर राष्ट्र की सेवा करते हैं साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को देश सेवा में जुड़ कर काम करने का आवाहन किया।

प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत ने छात्र छात्राओं तथा उपस्थित नगर के वरिष्ठ जानो को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के बाद देश के नाम को लेकर अलग अलग चर्चाएं हो रही थीं तब, विद्यार्थी परिषद ने अपना मत स्पष्ट कर दिया था कि, भारत का नाम इंडिया न होकर भारत रखा जाए। विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं को राष्ट्र से जोड़कर रखने का कार्य करती है, राष्ट्रपुर्निर्माण के ध्येय को लेकर राष्ट्रहित में रहकर कार्य करती है।

विद्यार्थी परिषद का बड़ा योगदान

उन्होंने कहा कि जब 1975 में देश पर इंदिरा गांधी ने आपातकाल थोपा गया था, तब विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं को जेल के अंदर डाल दिया गया। उस समय भी विद्यार्थी परिषद ने हार नहीं मानी और आपातकाल जैसे त्रासदी को लोकतंत्र की बहाली में विद्यार्थी परिषद का बड़ा योगदान रहा।

ऐसे ही जब जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। तो हजारों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में एक नारा लगाते हुए कि “जहां हुआ तिरंगे का अपमान, वही करेंगे तिरंगे का सम्मान” का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया।

परिषद् का कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहता है

ऐसे ही छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती सरकार में CGPSC जैसे बड़े घोटाले हुए, जिसमें अभनपुर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उस आंदोलन में भाग लिया और उस समय की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का युवाओं ने आवाहन किया।  साथ ही CBI जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर 6 अक्टूबर को उग्र आन्दोलन किया। और आज उन सभी भ्रष्टाचारीयों को जेल में डाला गया है जिसकी कार्यवाही चल रही है। ऐसे ही विद्यार्थी परिषद समाज के साथ युवाओं छात्रों के बीच में सदैव कार्य करती है। विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए अगर कोई छात्र संगठन है तो वह केवल एबीवीपी हैं।

प्रदेश संगठन मंत्री ने अभनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा हाल ही में अभनपुर में संचालित शासकीय महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा मूलभूत सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, उसे लेकर भी कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसके समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहता है।

नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषणा हुई जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक श्री भावेश नवरंगे ने नवीन नगर कार्यकारणी की घोषणा किया, जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में डिलेश्वर साहू को पुनः नगर अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष मेहुल सिन्हा व नगर मंत्री हिमेश साहू को बनाया गया।

साथ ही नगर सहमंत्री प्रतिम कुर्रे, अंजलि जांगड़े, कार्यालय मंत्री- राहुल साहु, महाविद्यालय प्रमुख- आलेख राज साहु, महाविद्यालय सह प्रमुख-दीप्ति मार्कण्डेय, विद्यालय प्रमुख-हिमांशु साहु, विद्यालय सह प्रमुख-दुष्यंत विश्वकर्मा, (SFD) Student For Development-प्रवीन साहु, (SFS) Student For SEVA-हामेश साहु, RKM (राष्ट्रिय कला मंच)- केसर साहु, छात्रावास प्रमुख-मधुलिका साहु, सोशल मिडिया प्रमुख-दीवाकर साहु, जनजाति प्रमुख-हरीश कंवर, खेलो भारत प्रमुख- कंचन साहु, NCC प्रमुख- मोनिका सपहा, कार्यकारिणी सदस्य- हिमांशु दीवान, अनीश सूर्यवंशी, कैलास यादव, निखिल साहु, रूपेश कुमार, मनीष साहु (कर्गा), हैरीना कुर्रे, मीनाक्षी साहू बनाए गए। 

प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

कार्यकारिणी घोषणा के बाद प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिसमें क्षेत्र के टॉप 10 बच्चे तथा विकास खंड स्तर से आए हुए सैकड़ो विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन में नगर मंत्री हिमेश साहू ने आए हुए सभी छात्र-छात्राओं अतिथियों व नगर के वरिष्ठ जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें बलौदाबाजार के विभाग संयोजक राधेश्याम साहू, पूर्व कार्यकर्ता ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, लक्ष्य साहू, वासु अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

ABVP अभनपुर द्वारा हीरालाल महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं हेतु प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button