120 नग नशीली टैबलेट के साथ 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, राजिम के रहने वाले है तीनों आरोपी
नितेश व दिनेश के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत् अपराधिक प्रकरण दर्ज है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नशीली टैबलेट के साथ फिंगेश्वर पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से 120 नग टैबलेट भी जब्त कर लिया है। तीनों आरोपी राजिम के रहने वाले है। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में 03 व्यक्ति अवैध रूप से नशीली टेबलेट नाइट्रोसन 10 टैबलेट लेकर बेचने के उद्धेश्य से उड़ीसा, महासमुंद की ओर से आ रहे है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी फिंगेश्वर द्वारा अपनी टीम तैयार कर थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर संदेही मोटर सायकल क्रमांक CG.04.LZ.7206 में 03 व्यक्ति सवार को रोक कर पूछताछ व तलाशी ली।
पूछताछ में तीनों ने अपना नाम नितेश उर्फ मोंटी ठाकुर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर और महेश्वर निर्मलकर बताया। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नाइट्रोसन के 12 स्ट्रीप में 10-10 टेबलेट कुल 120 नशीली टेबलेट एवं वीवो कम्पनी के दो टच फोन एवं एक कीपैड फोन को बरामद किया गया। आरोपीयों को धारा 22(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दे कि नितेश उर्फ मोंटी व दिनेश उर्फ मोनू जिसके विरूद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं के तहत् अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों के नामः-
(1) नितेश उर्फ मोंटी ठाकुर पिता भानू ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन ठाकुरपारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
(2) दिनेश उर्फ मोनू धीवर पिता रमेश धीवर उम्र 21 वर्ष साकिन थाना पारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
(3) महेश्वर निर्मलकर पिता राकेश निर्मलकर उम्र 20 वर्ष साकिन आमापारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd