गरियाबंद जिले में भालू का आंतक, ग्रामीण पर किया हमला, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में हाथी के बाद अब भालू का आतंक देखने को मिला है। मादा भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गरियाबंद जिले के नागाबुड़ा गांव का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम नागाबुड़ा निवासी दुलेश कमार सुबह आठ बजे शौच के लिए जंगल की ओर गया था। इस दौरान एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ वहाँ से गुजरा। दुलेश कुछ समझ पता इससे पहले ही भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद दुलेश जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास उपस्थित लोग वहाँ पहुचें और भालू को खदेड़ा गया। भालू के हमले से दुलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने गांव लाया और वन विभाग की टीम को सूचना दी।

गांवों में जंगली जानवरों को लेकर दहशत का माहौल

घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुलेश को रायपुर रेफर किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव जंगली इलाके से सटा होने के कारण आए दिन गांवों में जंगली जानवरों (भालू, लेपर्ड) का गांवों में आने से भय का माहौल बना रहता है। कुछ दिनों पहले ही पाण्डुका क्षेत्र में एक तेदुंआ करंट की चपेट में आ गया। इसकी सूचना पर वन कर्मियों ने तेदुंआ को उपचार के भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पाण्डुका और फिंगेश्वर परिक्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक

वहीं पाण्डुका और फिंगेश्वर परिक्षेत्र में दंतैल हाथी का डेरा बना हुआ है। क्षेत्र में 3 दंतैल हाथी विचरण कर रहे है। 9 जुलाई की स्थिति में तीनों दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 79, 78, 81 परिसर मुरमुरा (झरझरा मंदिर) के जंगल में विचरण कर रहे है। ये हाथी ज्यादातर फसलों को नुकसान कर रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम फूलझर, मुरमुरा, खदराहि, सांकरा, तौरेंगा, विजयनगर, खरखरा, दीवना, कुम्हारमरा आदि ग्रामों में हाईअलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

दंतैल हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वनकर्मियों ने किया अलर्ट

Related Articles

Back to top button