नगरीय निकाय चुनाव 2025 : नगर पालिका गोबरा नवापारा के 21 वार्डों में ये प्रत्याशी होंगे आमने सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गोबरा नवापारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने ओमकुमारी साहू पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तो वहीं कांग्रेस ने स्वर्णजीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया है।

अब देखना होगा की इन प्रत्याशियों के बाद कितने लोग निर्दलीय प्रत्याशीयों के रूप में मैदान में उतरते है और यह चुन्नाव त्रिकोणीय होती है या दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच ही चुनाव लड़ा जाएगा। बता दे कि नाम निर्देशन का कार्य नवीन तहसील कार्यालय भवन गोबरा नवापारा में जारी है।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की प्रकिया दिनांक 22 से 28 जनवरी तक प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाना है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) दिनांक 29.01.2025 को किया जावेगा, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख दिनांक 31.01.2025 निर्धारित है साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबटन दिनांक 31.01.2025 को किया जावेगा। मतदान की तारीख 11.02.2025 तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक 15.02.2025 को किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर सख्ती : रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध

Related Articles

Back to top button