यात्री बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, बस के पहिए में दबने से युवक की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार बस के पिछले पहिए में कुचला गया। घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-गढ़वा, नेशनल हाईवे 343 पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। राजपुर के महुआपारा निवासी अभिषेक गुप्ता (29) शुक्रवार की सुबह किसी कार्य के लिए राजपुर शहर की ओर आया था। सुबह लगभग 10.30 बजे वापस जा रहा था उसी बीच सब्जी बाजार राजपुर के पास पीछे से आ रही सूरज बस की चपेट में आ गया। बस के पिछले पहियों के नीचे दबने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। घटना की सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की टीम यातायात सुचारू करते हुए आवागमन शुरू कराया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस बस चालक के पतासाजी में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button