कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, पति की मौत, पत्नी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ग्राम विजयपुर निवासी प्रताप पटेल (38) और सुशीला पटेल (35) सामान खरीदने कटघोरा जा रहे थे। इस दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रताप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी बाइक से दूर जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार चालक गिरफ्तार
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहगीरों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, पिता-पुत्र की मौत, एक अन्य घायल