CG JOB : गरियाबंद में 26 जून को रोजगार मेला, 590 पदों पर होगी भर्ती, देखें पूरी जानकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क रोजगार/स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे कुल 590 पदों पर भर्ती होगी ।

इन प्रतिष्ठानों मे होगी नियुक्ति

निजी प्रतिष्ठान प्रगति होम केयर, रायपुर, फायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, भिलाई, भारतीय जीवन बीमा निगम, महासमुुद, एस.बी.आई.लाईफ इंश्योरेंस, रायपुर, टेंगो सिक्युरिटी सर्विसेस, रायपुर एवं बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्युरिटी, रायपुर

इन पदों पर नियुक्ति

नर्स, केयरटेकर, रिसेप्शनिष्ट, फायरमेन, अग्निशमन ड्राईव्ह (हैवी लाईसेंस), भूतपूर्व सैनिक, डेवलपमेंट मैनेजर, बीमा सलाहकार, सिक्युरिटी आफिसर, सिक्युरिटर सुपरवाईजर, सिक्युरिटी गार्ड, ड्राइवर, कम्प्यूटर आपरेटर के कुल 590 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

स्वरोजगार हेतु ऋण (लोन) स्वीकृति की कार्यवाही एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग के लिए लाईव्हलीहूड कालेज, डी.पी.आर.सी. भवन में सोमवार 26 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक निःशुल्क रोजगार/स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के इच्छुक 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.एस.सी.नर्सिंग, स्नातकोत्तर,कम्प्यूटर में डिप्लोमा, फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, लाईट एवं हैवी ड्राईविंग लाईसेंस,  आदि योग्यता रखने वाले बेरोजगारी भत्ता के हितग्राही एवं अन्य छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का लाभ उठायें।

कैंप के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष नंबर  07706-241269 या मोबाईल नम्बर  9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।

Govt Job : नवा रायपुर में निकली विभिन्न पदों की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन