मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव, नए मंत्रियों को भी मिला दायित्व, देखिए मंत्रियों को कौन से जिला का मिला प्रभार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों को जिलों के प्रभार का बंटवारा किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में तीन नए मंत्रियों को जिले आवंटित करने के साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जिलों में बदलाव किया गया है।
जीएडी सचिव अविनाश चंपावत ने इस संबंध में आदेश जारी किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और बस्तर जिले का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को राजनांदगांव, कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरू खुशवंत साहेब को सक्ती तथा पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का प्रभार सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिला जिले का प्रभार, जानिए किस मंत्री को मिली जिम्मेदारी










