भूतेश्वरनाथ परिसर में चला स्वच्छता अभियान और तिरंगा के सम्मान में निकाली रैली, जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी ने लिया स्वच्छता का संकल्प
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के थीम पर भूतेश्वरनाथ परिसर में चला व्यापक स्वच्छता अभियान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के दार्शनिक एवं पर्यटक स्थल भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, सरपंच अनसुईया ध्रुव सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर एवं विभिन्न जगहों के आसपास साफ-सफाई की।
इसके साथ ही कचरों का संकलन कर उनका उचित निष्पादन भी किया। स्वच्छता का कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के नेतृत्व में व्यापक रूप से चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, नशामुक्ति, स्वच्छता के संग थीम का महत्व बताते हुए तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के महत्व को बताया।
इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। ताकि समाज के लोगों में नशे की कुरीतियों से मुक्ति मिल सके। यह अभियान वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया था और इस वर्ष यह अपने पांच वर्ष पूर्ण कर रहा है, जो अपने-आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
संकल्प दिलाया गया
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर ने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छ सुजल गांव एवं नशामुक्ति के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में लाने स्वच्छता के प्रति सजग होने घर-गांव और शहर आसपास सूखा कचरा एवं गीला कचरा का सही निष्पादन, जल संसाधनों का सुरक्षित उपयोग करने, सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, गंदगी नहीं करने का शपथ दिलाया। इसी तरह नशापान मुक्त भारत नशा पीड़ितों से संपर्क कर उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत एस.के नागेश, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीपी ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक दीनबंधु ध्रुव, उप संचालक सांख्यिकी ओमप्रकाश देशमुख, डीएसपी गरिमा दादर, सीएमओ संध्या वर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यू टी.एन दीवान, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, रोजगार अधिकारी अंजुम अफरोज, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक परवेज हनफी, परियोजना अधिकारी बोधेश्वर साहू, पार्षद सुरेन्द्र सोनटेके, सूरज सिन्हा, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, उपाध्यक्ष लेखराम साहू, सदस्य भीम निषाद सहित जिला अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd