राहुल गांधी के विवादित बयान पर भड़का देश, राजिम में भाजयुमो ने किया पुतला दहन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा संसद में हिंदू समाज पर किए विवादित बयान को लेकर आक्रोशित युवा मोर्चा ने जिला गरियाबंद के राजिम मंडल में पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में नारेबाजी कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। साथ ही विवादित बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।
क्या है मामला
सोमवार को संसद में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते है वे 24 घंटे हिंसा हिंसा, नफरत नफरत करते है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके तुरंत बाद उनके इस बयान पर तत्काल विरोध जताया था। उसके बाद राहुल गांधी ने इसे सुधारते हुए बीजेपी, आरएसएस के साथ जोड़कर इस बयान को सुधारने की कोशिश की।
राहुल गांधी के इस विवादित बयान से बाद से देश में भाजपा, विहिप, साधु संतों सहित कई हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब तक कांग्रेस नेता ने अपने बयान को लेकर ना ही माफी मांगी न ही इसे वापिस लिया। इसके चलते हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश है।
राहुल गांधी के इस विवादित बयान को लेकर आक्रोशित युवा मोर्चा ने राजिम में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया । जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, जिला महामंत्री दीपक साहू, मंडल अध्यक्ष मोहनीश सिंह ठाकुर, रवि साहू, तुषार कदम, जितेंद्र पंडरिया, युवराज साहू, राजेश परमार, यश कहार, सोनू यादव, रमेश सिन्हा जवाहर, मोहित साहू, चंद्रहास साहू, सिद्धार्थ, यश कहर, शीतल साहू, भूपेंद्र पटेल, मुकेश साहू, मदन निषाद, अजय साहू, बाबला थदानी, राज श्रीवास्तव, टीकम देवगण, राजा निर्मलकर, तोरण साहू, कमल साहू, भूपेंद्र पटेल, लोकेश सोनी, ओंकार साहू, यनशू साहू, कुंदन सेन, प्रकाश साहू, चेमन साहू, वेदप्रकाश साहू उपस्थित रहें।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH