हाथियों का आतंक जारी: जंगल में बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, सुबह मिली लाश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। शनिवार रात को जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। रविवार सुबह बुजुर्ग की लाश जंगल में मिली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गया, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। मामला सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर निवासी नारद यादव (60) शनिवार को मवेशियों को लेकर पास के जंगल में चराने गया था। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों एवं ग्रामीणों ने रविवार तड़के फिर से नारद यादव की तलाश शुरू की। इस दौरान नारद यादव का शव दांतीढाब के जंगल में झाड़ियों के पास पड़ा मिला।
शव के पास मिला हाथियों के पैरा के निशान
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जहां नारद यादव का शव मिला है, वहां आसपास हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। आशंका है कि हाथी ने ही नारद यादव को मार डाला है। नर्मदापुर के आसपास 12 हाथियों का दल कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों का दल शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं। हाथियों के दहशत से ग्रामीण रातों में घर के छतों में रात बिताते हैं।
वनकर्मियों और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वन विभाग का अमला ग्रामीणों को लगातार हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रहा है एवं घरों से बाहर न निकलने सुरक्षित और सतर्क रहने मुनादी करवा रहे हैं।
दंतैल हाथी ME 3 धमतरी क्षेत्र में
दंतैल हाथी ME 3 धमतरी वनमंडल परिक्षेत्र – उत्तर सिंगपुर में डेरा जमाए हुए है। बोदलबाहरा, सरगी, केंवराडीह, राजपुर, जामली, मोहंदी ,पांहदा, धनबुड़ा, देवगांव, झाझरकेरा, बोरसी, सोनेवारा गांव के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वनविभाग द्वारा अपील की गई है कि कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे ,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें l
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : ME3 दंतैल हाथी ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल, वीडियो