मानदेय नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, बीईओ को सौंपा ज्ञापन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्त की है। इन सफाई कर्मियों से सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटा काम लिया जाता है, लेकिन धमतरी जिले में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मियों को सिर्फ दो घंटे का ही मानदेय दिया गया है। जिसको लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ में काफी नाराजगी है। वहीं जल्द मानदेय नहीं देने पर सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी शिक्षा विभाग को दी है।
इस संबंध में स्कूल सफाई कर्मचारियों ने कुरूद बीईओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के शासकीय स्कूलों में करीब 14 सौ सफाई कर्मी कार्यरत है। सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें वर्ष 2013-14 का मानदेय नहीं मिला है, जिसकी कुल राशि करीब 2.50 करोड़ रुपये है। बताया कि शिक्षा विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में मानदेय के लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है। उनका आरोप है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधकों पर दबाव डाल कर प्रमाण पत्र मंगाया जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त काम नहीं किया गया है।
वहीं, कर्मचारियों ने 5 अक्टूबर तक मानदेय नहीं मिलने पर 21 अक्टूबर को ग्राम कंडेल से पदयात्रा निकालकर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के लोकेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष नूतन कुमार साहू, हीरालाल, टिकेश्वर साहू, डाकेश्वर पटेल, धर्मेंद्र कामड़े, संतोष साहू, राधेलाल साहू, चोवा राम साहू, ललित यादव, बिजलाल यादव, भूपेद्र साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
काम में लापरवाही बरतने दो कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, वेतन वृद्धि रोकने कलेक्टर ने जारी किया आदेश