फेसबुक की पूजा निकली धोखेबाज, भावनात्मक जाल में फंसा 25 लाख ठगे, सच सामने आने पर उड़ गए होश, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– हैलो मैं पूजा बोल रही हूं… सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती ने युवक की जिंदगी को पूरी तरह हिला कर रख दिया। फेसबुक पर खुद को ‘पूजा साहू’ बताकर एक युवक ने 25 लाख की ठगी की। भावनात्मक संबंधों के झांसे में आकर पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा वार्ड क्रमांक 1 निवासी करण साहू उर्फ पूजा साहू (फेसबुक नाम) ने ठेकेदार दीपक को अपने जाल में फंसाकर ठगी की। बताया गया कि 2023 में आरोपी ने ‘‘पूजा साहू’’ नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। फिर उसने दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दीपक ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों फेसबुक और व्हाट्सएप पर अक्सर चैट करने लगे।
भावनात्मक जाल में फंसा ऐंठे पैसे
बातचीत का सिलसिला बढ़ा और आरोपी ने व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से पीड़ित को भावनात्मक जाल में फंसा लिया। उसने अपनी मां की बीमारी, बहन की पढ़ाई और एमबीबीएस में दाखिले की झूठी खबरें सुनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। भरोसा करके पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों और फोनपे के जरिए कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपये भेज दिए। आरोपी को पैसे देने के लिए पीड़ित ने अपनी मां के गहने तक बेच डाले और कई लोगों से कर्ज भी लिया।
धोखाधड़ी का एहसास होने पर शिकायत दर्ज
पैसे खत्म होने के बाद भी जब आरोपी बार-बार और पैसे मांगता रहा, तो पीड़ित को धोखाधड़ी का शक हुआ। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू की। पता चला कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की नहीं है, बल्कि असल में यह शख्स करण साहू नाम का युवक है। धोखाधड़ी का एहसास होते ही ठेकेदार दीपक ने तुरंत अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
“ड्रीम गर्ल” फिल्म देखकर आया था आइडिया
शिकायत दर्ज होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि आरोपी असल में करण साहू है, जो जुए का आदी है। उसकी आदतों से तंग आकर उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था। “ड्रीम गर्ल” फिल्म से प्रभावित होकर उसने फेसबुक पर लड़की बनकर धोखाधड़ी करने की योजना बनाई। आरोपी ने ठगे गए पैसों से एक पल्सर बाइक खरीदी और बाकी पैसे जुए और मौज-मस्ती में उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c