गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी….. नम आँखों से गणेश जी को दी विदाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी की प्रतिमा अपने घरों मे स्थापित कर गणेश जी की सेवा भक्तों ने की । 10 दिनों से नगर में गणेश उत्सव मे सभी  सरोबार रहे । आज गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश जी की विधिवत हवन पूजन कर उन्हे बिदाई दी गई । गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से पूरा नगर गूँजता रहा । 

गुरूवार को श्री गणेश जी की प्रतिमा की विधिवत हवन पूजन के बाद नगर के घरों में स्थापित गणेश जी का विसर्जन न केवल शहरवासी कर रहे थे, बल्कि दूर-दूर से भी लोग वाहनों से त्रिवेणी संगम पहुंचकर विसर्जन कर गणेश जी की विदाई कर रहे थे । विसर्जन के दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गई थी।

छोटे-बड़े गणेश प्रतिमा गाजे बाजे और गणपति बप्पा मोरया अगले बरसे तू जल्दी आ जैसे जयकारों के साथ संगम में विसर्जन हो रहे है । विभिन्न समिति और घरों में विराजित गणेश जी को श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ पूजा पाठ करने के बाद अंतिम दिवस गुरूवार को महानदी तट पर आरती कर बैण्ड-बाजे, ढोल-नगाड़े, रंग-गुलाल, आतिशबाजी के बीच त्रिवेणी संगम मे सिलसिला जारी है । यह सिलसिला गुरूवार सुबह से लेकर शुक्रवार को भी देर रात तक जारी रहेगा।

नगर के बड़े प्रतिमाओ का विसर्जन शुक्रवार को झांकी के बाद किया जाएगा ।पढिए पूरी खबर 

नवापारा मे कल निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी, इस कला मंच की होगी शानदार प्रस्तुति

Related Articles

Back to top button