गरियाबंद जिले के इन पुलिस कर्मचारीयों को चुना गया कॉप ऑफ द मंथ, इन मामलों में रही विशेष भूमिका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के प्रोत्साहन के लिए अभिनव पहल की है। जिसके तहत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” का शुभारंभ किया गया है। इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक माह कॉप ऑफ द मंथ चुना जाता है।
इसी कड़ी में अप्रैल माह 2025 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रधान आरक्षक 86 थानेश्वर वर्मा थाना पांडुका के द्वारा थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत छिन तालाब के पास एक वृद्ध व्यक्ति से 01 लाख रुपए का लूट कर फरार आरोपी को पकड़ने में विषेश भूमिका रही। इसी क्रम में आरक्षक 697 प्रवीण वर्मा थाना मैनपुर के द्वारा 23 किलो ग्राम गांजा के साथ 04 आरोपी को पड़ने में विशेष भूमिका रही, आरक्षक क्रमांक 121 परमानंद साहू थाना फिंगेश्वर के द्वारा ग्राम मंदबाय से 105 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका रही। इसी तरह आरक्षक क्रमांक 222 कमल नारायण साहू थाना राजिम के द्वारा अपने सूझबूझ से बलात्कार/पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में पीड़िता की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका रही।
इन कार्यों के लिए इन्हे कॉप ऑफ द मंथ चुना गया। गरियाबंद SP ने इन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे अधिकारी/कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है। यह पहल आगे भी जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm