गरियाबंद पुलिस ने चंद घंटों में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, ये था मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- घर बंटवारे को लेकर सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार  किया गया।

डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला

मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम कोठीगांव का है।  मृतक फूलसिंह नेताम करीबन 10-12 वर्षों से गरियाबंद नया तालाब वार्ड न0 04 में रहता था। दिनांक 19.09.23 को परिवारिक व नवाखाई पर्व मनाने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव कोठीगांव आया था, जहां दिनांक 20.09.2023 को रात्रि करीबन 10:00 बजे दोनो सगे भाईयो के मध्य घर के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भाई फुल कुमार नेताम शराब के नशे में अपने छोटे भाई फुलसिंह नेताम के सिर पर लकड़ी गेड़ा से जान से मारने की नियत से व प्राण घातक हमला कर ताबड़तोड़ प्रहार करने से मौके पर ही फुलसिंह नेताम का मृत्यु हो गया।

रिपोर्ट पर थाना छुरा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी फुल कुमार नेताम पिता स्व० धुरउ राम नेताम उम्र 38 वर्ष साकिन कोठीगांव थाना छुरा जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय गरियाबंद के आदेश पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में सउनि० सुरेश निषाद, प्र०आर० 511 धनुष निषाद, प्र०आर० 445 उमेश शांडिल्य, आर0कमांक 550 गिरधारी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करे :-

गरियाबंद ब्रेकिंग: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, इस बात को लेकर होता था विवाद, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन