काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म : तीन महीन तक करता रहा शारीरिक शोषण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने काम दिलाने के बहाने पहले युवती से दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर तीन महीने तक शारीरिक संबंध बनाते रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे तंक आकर युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दिया। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले की रहने युवती तीन महीन पूर्व तिफरा क्षेत्र में काम ढूंढ रही थी। इस दौरान वह निजी जॉब भी कर रही है। इस बीच उसकी मुलाकात तिफरा शांतिनगर में रहने वाले ठेकेदार नेहरू साहू (40) से हुई। उसने युवती से दोस्ती की और उसे काम दिलाने का झांसा दिया। इस बीच वह युवती से बातचीत करता रहा। इसी दौरान बीते दिसंबर माह में वह युवती को सरकंडा स्थित किराए के मकान में ले गया, जहां उसने लड़की से संबंध बनाया।
शादी का वादा करके तीन महीन तक शारीरिक शोषण
काम दिलाने के बहाने आरोपी युवक ने युवती को अपने भरोसे में ले लिया था और जब उसे काम नहीं दिला पाया तो उसके साथ शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ तीन महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने जब उसे शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तब युवक ने पहले टालमटोल किया। फिर बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और अपने घर वालों की मर्जी से शादी करने की बात कही। उसकी हरकतों को देखकर युवती ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button