लिव इन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 4 साल से एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। युवती एक महीने पहले ही अपने घर चली गई है। इससे विकास काफी परेशान रहने लगा। 27 मई को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी अंतर्गत चौहान टाउन में रहने वाले विकास धनी पिता अजय कुमार धनी (34 वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विकास सूर्या मॉल स्थित जिम में काम करता था। परिजनों से अलग चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। महीनेभर पहले युवती अपने घर चली गई। इसलिए युवक अकेला था। वहीं परिजनों से उसकी रोजाना कॉल पर बात होती थी। 26 मई की रात करीब 11.30 बजे उसके पिता से बात हुई। लेकिन अगले दिन जब घरवालों ने कॉल किया तो युवक ने कोई रिप्लाई नहीं दिया।

परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब युवक ने फोन नहीं उठाया। तब परिजन विकास के घर पहुंचे। परिजनों के दरवाजा खटखटाने पर उसने नहीं खोला। अंदर किसी तरह देखा तो पता चला कि विकास ने खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

फंदे पर लटके मिला युवती का शव, तीन बच्चों के पिता के साथ लिव इन पर थी, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button