ट्रेलर में ले जा रहे थे पुल गर्डर, ड्राइवर ने मारी ब्रेक, तो केबिन में खिसक गई गर्डर, दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  ट्रेलर में रखे भारी समान के केबिन में सरक जाने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था । नेशनल हाइवे 30 जब यह कोंडागांव के पास पहुंचा तो यह घटना हो गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीपी 5707 रायपुर से जगदलपुर की ओर ब्रिज बनाने का लोहे का सामान लेकर जा रही थी । समान चेन से बंधा हुआ था। इसी दौरान कोंडागांव सिटी कोतवाली के पास ड्राइवर द्वारा ब्रेक मारने से लोहे की चैन टूट गई और वाहन में रखा हुआ लोहे का सामान खिसककर चालक के केबिन की ओर खसक गया। जिससे केबिन पूरी तरह दब गया और चालक की मौत हो गई।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए वाहन चालक के शव को निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुड़ गई थी जिससे नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मार्ग को वन वे करवाते हुए बहाल करवाया ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े

Related Articles

Back to top button