नवापारा के गुलाब गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, विभिन्न प्रकार के योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया

योग से होता है संपूर्ण उत्थान - योगाचार्य सोनसायटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोबरा नवापारा में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के योगाचार्य डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने उपस्थित लोगों को अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, अग्निसार, धोती उज्जाई प्राणायाम, चंद्रभेदी प्राणायाम, सूर्यभेदी प्राणायाम सहित विभिन्न प्रकार के योग आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने योग एवं प्राणायाम के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ सोनसायटी ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति का सम्पूर्ण उत्थान होता है। जीवन जीने का उद्देश्य धर्म, काम, अर्थ एवं मोक्ष की प्राप्ति करना है।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी ने कहा कि हमें प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए। इससे शरीर में ऊर्जा आती है। डॉ. राजेंद्र गादिया ने कहा कि जीवन से हंसी रूठ गई है, इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हास्य योग बहुत जरूरी है। इससे शरीर के सभी छिद्र खुल जाते हैं और प्राण ऊर्जा का संचार होता है। नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने कहा कि योग भारतीय परंपरा रही है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गादिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सभापति सहदेव कंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, श्रीमती योगिता सिन्हा, डॉक्टर केआर सिन्हा, मयाराम साहू, धीरज साहू, मंगल सेन, परदेशी राम साहू, संजय साहू, टिंकू सोनी, रमेश कुमार सोनी, मोहनलाल मानिकपन, एसआर सोन, राजू रजक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य जन व नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी निखिल चंद्राकर, नवीन साहू, डीसी साहू, दिनेश साहू, रोशन साहू, गोपी साहू, सेवक राम आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर पालिका इंजीनियर शिव कुमार गर्ग ने उपस्थित सभी लोगों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने योगाचार्य रमेश कुमार सोनसायटी को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

योग हमारी प्राचीन परंपरा और संस्कृति का अमूल्य उपहार है – चंदूलाल साहू

नगर पंचायत राजिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा और संस्कृति का अमूल्य उपहार है, जिसे मोदी जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैलाया है। हमें भी अपने परिवार समाज में इस योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग व्यक्तिगत चेतना को सार्वभौमिक चेतना से जोड़ता है, योग एक आध्यात्मिक अनुशासन और अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित कर काम करता है, यह स्वस्थ जीवन के लिए एक कला और विज्ञान भी है।

योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है। योग न केवल स्वास्थ्य वर्धक है बल्कि मनुष्य की अद्भुत क्षमता को भी जागृत करता है और नियंत्रित और संतुलित योग करने से दिव्यता का उदय होगा। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, राजिम तहसीलदार, राजिम बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौंदिया समेत पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत तर्रा में किया योगाभ्यास

राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तर्रा के अमृत सरोवर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरपंच श्रीमती ममता साहू, सरपंच प्रतिनिधि तुकेश साहू समेत पंचायत प्रतिनिधि में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने योग किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती ममता साहू ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। योगभ्यास करने से शारीरिक विकारों को दूर कर हृदय में नई ऊर्जा व स्फूर्ति भरती हैं। योग में गंभीर बीमारी को ठीक करने की शक्ति है। इसलिए नियमित योग करना चाहिए। इस दौरान योगाचार्य ने सूर्य नमस्कार, कपालभारती, ताड़ासन, वृक्षासन, शवासन, अनुलोम विलोम, व्यायाम आदि क्रिया विधि का अभ्यास कराया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

“एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य“ थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ गरियाबंद जिलेवासियों ने किया सामुहिक योगाभ्यास

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन