कवरेज के लिए गए पत्रकारों से मारपीट, पिस्टल लेकर धमकाया, मचा बवाल, अब पुलिस ने आरोपियों का आधा सर मुंडवा कर निकाला जुलूस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले और पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का आधा सर मुंडवा कर उनका जुलूस भी निकाला। पुलिस उन्हें शहीद स्मारक भवन से पैदल कोर्ट ले गई। चारों सिर झुकाए और हथेलियों से चेहरा छिपाए चल रहे थे। पुलिस ने उनके स्टाइलिश बाल भी मुंडवा दिए। मामला महौदापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अंबेडकर अस्पताल में रिपोर्टर्स रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। रिपोर्टर्स को चाकूबाजी से पीड़ित वर्ग की रिपोर्टिंग करने से रोका गया। विवाद तब बढ़ा जब अस्पताल में बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम बाबू पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचा। वसीम अपने 3 बाउंसर के साथ मिलकर पत्रकारों को धमकाने लगा। इसके बाद बाउंसर्स पत्रकार से हाथापाई पर उतर आए।
इसकी खबर मिलते ही रायपुर के अन्य पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के सामने ही बाउंसर्स ने सभी पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। गुस्साये सभी पत्रकार बाउंसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लगभग 3 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होती देख सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर दिया।
आधी रात जब सभी पत्रकार मुख्यमंत्री आवास के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए तो रायपुर के SSP डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह भी मौके पर पहुंचे। मीडियाकर्मी उनसे मांग करने लगे कि अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक स्वयं यहां आए और घटना को लेकर कार्रवाई की जानकारी दें। इसके बाद अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर CM हाउस गेट के पास पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों के साथ सड़क पर बैठक मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दोबारा अस्पताल में पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार ना हो यह भी सुनिश्चित करेंगे।
मिट्टी में मिला दिया जाएगा
धरना प्रदर्शन में बैठे रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बातचीत की। प्रफुल्ल ठाकुर ने पूरी घटना की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पत्रकारों को इस तरह से धमकाने वाले लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद देर रात पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जारी धरना प्रदर्शन को स्थगित किया।
जिसके बाद मौदहापारा थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है। बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू और उसके दो साथी बाउंसर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली है कि वसीम के घर से पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की गई हैं। इस मामले में तीन बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों के खिलाफ धारा 25-ARM, 27-ARM, 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत कार्रवाही की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के आधे सिर मुंडवाकर जुलूस भी निकाला।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm