खेत में मिला घायल तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के पाण्डुका परिक्षेत्र में सोमवार को एक तेंदुआ घायल हालत में मिला है। सुबह ग्रामीण खेत की ओर काम करने गए थे, जहां उन्होंने तेंदुआ को तड़पते देख, इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभान घायल तेंदुए को इलाज के पशु चिकित्सालय ले गई।

जानकारी के अनुसार पाण्डुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा के मुरही खार में सोमवार सुबह ग्रामीण खेतों में काम करने गए हुए थे। जहां उन्होंने एक तेंदुए को खेत के पास तड़पते हुए देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मितले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को गजराज वाहन से पशु चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर तेंदुआ छटपटा रहा था। वहां 11 केवी विद्युत पोल है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ करंट की चपेट में आ गया होगा। ग्रामीण भी तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

VIDEO

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

धमतरी से गरियाबंद लौटा दंतैल हाथी, इन ग्रामों पर हाई अलर्ट जारी, वन विभाग रख रहा निगरानी

Related Articles

Back to top button