डिप्टी कमिश्नर बने शराब कोचिया, नकली शराब बेचने वाले से की सौदेबाजी फिर..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने शराब कोचिया बनकर बिना होलोग्राम वाली नकली शराब जब्त की है। दरअसल, आबकारी विभाग को नकली शराब बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने खुद कोचिया बनकर शराब तस्करों से सौदेबाजी की। उसने शराब खरीदने का झांसा दिया और गैंग तक पहुंचे। उसके बाद उन्होंने दो तस्करों को दबोचा है। उनके पास से 40 पेटी नकली शराब और शराब बनाने रखे तीन सौ लीटर से ज्यादा स्प्रिट जब्त की है।

डिप्टी कमिश्नर विकास गोस्वामी विगत कई दिनों से अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन को रोक लगाने के लिए चार-पांच दिनों तक ग्राहक बनकर शराब तस्करों से बातचीत करते रहे और पूरी कार्रवाही को बड़े ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्कर मोतीलाल साहू के मारुति वैगनआर कार सीजी 10 एफए 8132 में बिना होलोग्राम वाली 40 पेटी नकली गोवा शराब जब्त की गई। जांच के दौरान युवराज साहू के पिकअप वाहन में सीजी 25 के 2638 में देसी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर आ रहा था। उनके पास से 300 लीटर से ज्यादा स्प्रिट जब्त किया।

सामग्री जब्त कर भेजा जेल

कार्रवाई के दौरान पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में नकली खाली शिशियां, खाली ढक्कन, अवैध शराब निर्माण सामग्री बनाने में प्रयुक्त सामग्री भरी हुई मिली। दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(1)च, 34(1) ज, 34(2) और धारा 36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया है। रेड कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार प्रजापति, कौशल सोनी, प्रकाश देशमुख और आरक्षक विवेक श्रीवास्तव का योगदान रहा।

पहली बड़ी कार्रवाई

बता दे कि राज्य में यह अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में शराब और अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई है। साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

ओवर रेट में बेची शराब: शराब दुकान में कार्यरत 57 कर्मचारियों को बर्खास्त कर किया ब्लैक लिस्ट

Related Articles

Back to top button