रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए हुआ सस्ता: सरकार ने की घोषणा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रक्षा बंधन पर्व पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपए कटौती करने का निर्णय लिया है। बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने का निर्णय लिया है।

इससे चुनावों पर भी पड़ेगा असर
एलजीपी सिलेंडर की कीमत में कटौती के फैसले से भारतीय जनता पार्टी को उन राज्यों में मदद मिलेगी, जहां इस साल चुनाव होने हैं। इनमें प्रमुख राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान होंगे। इन जगहों पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं। एलपीजी की कीमतें रसोई के बजट को प्रभावित करती हैं, जिससे महिला मतदाता परेशान हो जाती हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए तथा बाकी अन्य उपभोक्ता को रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी अब बढ़कर 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button