होली त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारीयों की लगी ड्यूटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– होलिका दहन एवं होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 13 एवं 14 मार्च को जिले के समस्त तहसीलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी ड्यूटी लगाई गई है। उक्त तिथि को समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने तहसील क्षेत्र में रहना सुनिश्चित करेंगे।
गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार गरियाबंद मयंक अग्रवाल, नायब तहसीलदार डोनेश्वर साहू एवं अवंतिका गुप्ता का सम्पूर्ण गरियाबंद तहसील के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह सम्पूर्ण राजिम तहसील के लिए तहसीलदार डिम्पल ध्रुव, छुरा तहसील के लिए तहसीलदार रमेश मेहता एवं नायब तहसीलदार तारेन्द्र कुमार ठाकुर, सम्पूर्ण फिंगेश्वर तहसील के लिए तहसीलदार अजय कुमार चन्द्रवंशी, सम्पूर्ण तहसील मैनपुर के लिए तहसीदार गैंदलाल साहू, सम्पूर्ण तहसील अमलीपदर के लिए नायब तहसीलदार सुशील कुमार भोई एवं सम्पूर्ण तहसील देवभोग के लिए तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK