जंगली सूअर समझकर दोस्त को मारी गोली, पीठ पर लगी गोली मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में सूअर के शिकार के दौरान एक घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवक जंगली सूअर का शिकार करने गए थे। इस दौरान जंगली सूअर के भ्रम में युवक ने बंदूक से अपने ही साथी को गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत डिंडो चौकी क्षेत्र का है।
सुअर के भ्रम में दोस्त को मारी गोली
जानकारी के अनुसार ग्राम बेलसर निवासी राजेंद्र पंडों (40) अपने गांव के ही मुकेश कुमार आयाम (18) और अन्य ग्रामीणों के साथ जंगली सूअर के शिकार के लिए जंगल गया था। ग्रामीणों के अनुसार शिकार के दौरान सभी अलग-अलग दिशा में फैलकर सूअर की तलाश कर रहे थे, तभी झाड़ियों के बीच से सरसराहट की आवाज सुनकर राजेंद्र पंडों ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। उसे लगा कि झाड़ियों में सूअर है, लेकिन वह आवाज उसका साथी मुकेश आयाम कर रहा था।
मुकेश की मौके पर मौत
गोली मुकेश की पीठ में जाकर लगी। गोली लगते ही मुकेश चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर राजेंद्र दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन तब तक मुकेश की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। कुछ ही देर में मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस अप्रत्याशित घटना से राजेंद्र पंडों घबरा गया और देर शाम गांव लौटकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तत्काल जंगल पहुंचकर शव को देखा। रात होने की वजह से डिंडो पुलिस मौके पर पंचनामा नहीं कर सकी।
शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भरमार बंदूक भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : महुआ बीनने गए दो लोगों पर जंगली सुअर ने किया हमला, एक की मौत