मनोरंजन से भरपूर ‘‘मोर बाई हाई फाई’’ फिल्म 26 को होगी रिलीज, सीएम साय की पत्नी कौशल्या देवी ने देखा ट्रेलर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘मोर बाई हाई फाई’’ 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और इसकी जमकर तारीफ की।

उन्होंने ने कहा कि ‘‘मोर बाई हाई फाई’’ न केवल एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की आज समाज में बहुत आवश्यकता है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करें।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी व्यस्तता के चलते समय तो नही दे पाएं। लेकिन उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी जताईं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही सिनेमाघरों और यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर ‘‘मोर बाई हाई फाई’’ की टीम और प्रकाश अवस्थी जी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ में पहली बार प्लस साइज सुपर मॉडल कॉम्पिटिशन का आयोजन, शिल्पा साहू बनी विजेता

Related Articles

Back to top button