8 सौ रुपए के लिए पत्नी की हत्या, महतारी वंदन योजना के पैसों को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक सनकी पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महतारी वंदन योजना के पैसे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरा मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पसान थाना के ग्राम सैला महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल की पत्नी सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिले थे। महिला के पति ने पैसा बैंक से निकाल लिया। इसके बाद दोनों ने 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदी, एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे, जिस पर पति ने कहा कि सब खर्च हो गए।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद शराब के नशे में चूर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। सन्नी बाई के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
बुजुर्ग ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, लाश के पास बैठे रहा रात भर, ये वजह आई सामने