राजिम नपं. अध्यक्ष महेश यादव की व्यापारियों के साथ बैठक: बस स्टैंड, थोक सब्जी मंडी, उद्यान और भव्य गौरव पथ बनाने को लेकर कही ये बात..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम नगर पंचायत को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव एवं पार्षदों द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में नगर में साफ-सफाई व्यवस्था, यातायात, नालियों की सफाई, चौक सौंदर्यीकरण, छोटे फुटकर दुकानदारों की व्यवस्था सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। उपस्थित व्यापारियों ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।
नगर के विकास में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान
नगर पंचायतनगर पंचायतअध्यक्ष महेश यादव ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि नगर के विकास में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। व्यापारियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। नगर के विकास में सभी व्यापारी साथी आगे आएं और नगर के विकास में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं। उन्होंने कहा कि राजिम नगर बहुत प्राचीन नगर है, यहां प्रतिवर्ष कल्प कुंभ मेला लगता है, यह छत्तीसगढ़ का प्रयागराज है, इसलिए राजिम नगर का विकास होना बहुत जरूरी है। यहां भव्य बस स्टैंड, थोक सब्जी मंडी, उद्यान, भव्य गौरव पथ बनाना बहुत जरूरी है। जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
व्यापारियों ने दिए सुझाव
उपस्थित व्यापारियों ने अपने सुझाव देते हुए नगर नपाध्यक्ष महेश यादव से नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने, सड़क चौड़ीकरण, वाहनों के लिए पार्किंग, सड़क के नीचे गड्ढों पर मुरम डालने, सब्जी मंडी को अन्य स्थान पर रखने, नगर में सड़क किनारे वृक्षारोपण करने, स्वच्छता के लिए जन जागरूकता फैलाने से संबंधित अनेक विषयों पर अपने विचार रखें। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही नगर के विकास के लिए सभी व्यापारी बंधुओं से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल, अध्यक्ष आकाश राजपूत, नगर पंचायत इंजीनियर, व्यापारी राजेश सोनकर, हेमंत ठाकुर, अरविंद गुप्ता, दामोदर सेन, भोलाराम साहू, नितिन जैन, अरविंद साहब, राजू महोबिया, संतोष साहू, भोजराज साहू, पवन कुमार गुप्ता, अजय साहू, लालचंद मेघवानी, संतराम सेन, गिरधर साहू सहित अनेक व्यापारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm