धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही, सेवा समाप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। सहकारी समिति के प्रबंधक एवं ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने से धान खरीदी कार्य बाधित होने से यह कार्यवाही की गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए शासन के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 से जिले में धान खरीदी प्रारंभ की गयी है। इस दौरान धान खरीदी को अनिवार्य सेवा के तहत किया जाना है। इस अवधि में कर्मचारियों को हड़ताल/धरना की अनुमति नहीं है।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि धवलपुर समिति के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ऋषिकांत मोहरे द्वारा हड़ताल में चले जाने एवं हड़ताल से वापसी हेतु पर्याप्त अवसर दिये जाने के बाद भी कार्य पर उपस्थित नही होने के कारण उन्हें प्राधिकृत अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धवलपुर पं.क्र. 1660 के द्वारा सेवा समाप्ति की गयी है। इसके अलावा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुड़गेलमाल पं.क्र. 55 के प्रभारी प्रबंधक शिवकुमार सिन्हा को भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सेवा नियम के तहत सेवा समाप्ति की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में एस्मा के तहत हुई कार्यवाही, समिति प्रबंधक की सेवा समाप्त











