कुएं के हैंडल से नवविवाहिता ने लगाई फांसी, कुछ दिनों पहले आई थी मायके, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता का शव कुएं के हैंडल पर फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर क्षेत्र के सरनाडीह गाँव के पीपरपारा में अंजलि सिंह (21 वर्ष) का शव कुएं के हैंडल से लटका मिला। बताया गया है कि अंजलि की शादी करीब एक साल पहले महाराजगंज गांव में हुई थी। वह हाल ही में अपने ससुराल से अपने माता-पिता के घर लौटी थी। वह अपनी शादी से खुश नहीं थी और ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। सुबह परिवार के लोग कुएँ के पास गए तो अंजलि का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
बेटी को फंदे से लटका देख परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस और कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार, मायके वालों ने लगाए थे अवैध संबंध के आरोप











