राज्यसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ से खाली होगी एक सीट, सरोज पांडेय की जगह मिल सकता है इनको मौका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ की भी एक सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है।
छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि, सरोज पांडेय फिर रिपीट होंगी या कोई नए चेहरे को मौका मिलेगा। हालांकि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि, सरोज पांडेय को भाजपा कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।
ऐसी स्थिति में पार्टी राज्यसभा के लिए किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है। चुनाव आयोग के अनुसार, इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है। जिसको लेकर 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।
इन राज्यों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि, राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
लोकसभा में छत्तीसगढ़ से 4 महिला उम्मीदवार का टिकट तय! अल्का लाम्बा ने दिए संकेत, पढ़िए पूरी खबर