गरियाबंद में कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट : दो नकाबपोस दिए वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के एक पेट्रोल पंप में लूट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक सवार दो नकाबपोश ग्राहक बनकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाने के बहाने देशी कट्टा दिखाकर पंप से 13 हजार नगदी के साथ दो मोबाइल लूट लिए हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद का है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय गरियाबंद में रायपुर रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप में बीती रात एक से डेढ़ बजे के बीच दो नकाबपोश पेट्रोल भरवाने पहुंचे। रात में केवल स्टाफ के दो युवक ही ड्यूटी में थे। नकाबपोश ने पहले पेट्रोल भरवाने की बात कही, जिसके बाद अचानक से देशी कट्टा निकलकर युवक के माथे में टिका दिया। कट्टा दिखाकर युवक के पास जमा पंप के सारे रुपए लूट लूटकर भाग निकले।

बताया गया कि करीब 13 हजार रुपए पेट्रोल पंप में रखे थे। घटना के वक्त पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने की बात सामने आई है। स्टॉफ ने पुलिस को बताया कि दो बदमाश बाइक में आए थे, चेहरा और गाड़ी का नंबर ढाका हुआ था। पेट्रोल भरने के बात कही और बाद में देसी कट्टा निकाला, गोली मारने की धमकी दी और पंप में करीब 13 हजार रुपए छीन लिए। कोहरा था किधर भागे समझ नहीं आया, लेकिन रायपुर की तरफ भागने को सभावना है। शिकायत बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस नकाबपोश आरोपियों की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: 28 लाख की धोखाधड़ी करने वाला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन