पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर: एक की मौत, तीन युवती घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन युवती घायल है। दरअसल पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर 4 लोग सवार होकर कॉलेज एडमिशन कराने जा रहे थे। बाइक ग्राम पौनी निवासी धर्मेंद्र साहू चला रहा था। उनके साथ माया बैगा, फुलबती और उर्मिला बैठी हुई थी। कॉलेज से लौटते समय ये ग्राम भाजी डोंगरी के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार पिकअप के साथ उनकी बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में पिकअप चालक भी बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार धर्मेंद्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों युवतियां माया बैगा, फुलबती और उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची कुकदूर थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं तीनों घायल युवतियों को इलाज के लिए पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया है। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

और भी खबरे :-

छत्तीसगढ़ की युवा तैराक अल्योशा ने राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में जीते दो पदक

Related Articles

Back to top button