छुरा ब्रेकिंग: छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, प्राचार्य को लिया गया हिरासत में

18 छात्राओं ने लगाया है अनुचित स्पर्श व लैंगिक दुर्व्यवहार का आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा : गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक में शासकीय विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य पर अनुचित व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।18 छात्राओं द्वारा की गई शिकायतों में शारीरिक छेड़छाड़ (बेड टच), आपत्तिजनक दृष्टि से देखने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बातें सामने आई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाला विकास समिति ने थाना छुरा में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन सौंपा।

गुप्त रहा मामला, फिर खुला विरोध का मोर्चा

जानकारी के अनुसार छुरा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलवारा में प्राचार्य पद पर पदस्थ रहे  गोपेश्वर प्रसाद वर्मा पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम पिछले 10 महीनों के भीतर का है, जो 3 सितंबर 2024 से 4 जुलाई 2025 के बीच घटित हुआ है। छात्राओं के अनुसार, वे लंबे समय तक चुप रहीं क्योंकि उन्हें भय था कि कहीं उनके भविष्य पर असर न पड़े। लेकिन बढ़ते मामलों के बाद कुछ छात्राओं की हिम्मत और पालकों की सजगता से मामला खुलकर सामने आया। 5 जुलाई को पालकों और छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़ते हुए विरोध दर्ज कराया था।

तत्काल हटाने की मांग

विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे छुरा बीईओ किशुन लाल मतावले, तत्कालीन तहसीलदार रमेश मेहता व अन्य अधिकारियों ने पालकों के साथ बैठक की थी। बैठक में पालकों ने मांग करते हुए आरोपी प्राचार्य को तत्काल पद से हटाने और शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्र जांच कराने की बात कही। इसके बाद वर्मा को तत्काल प्राचार्य पद से हटाया गया तथा मामला स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया।

SC/ST एक्ट व पॉक्सो की धाराएं लागू करने की मांग

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शाला विकास समिति ने छुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि प्रभावित छात्राओं में कई अनुसूचित जनजाति वर्ग की हैं, जिससे यह मामला एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी आता है। शाला समिति अध्यक्ष मोहित कुमार सेन ने थाना छुरा में शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर पॉक्सो एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।

गांव और पालकों में नाराजगी

घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में नाराजगी का माहौल है। पालकों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्कूल का बहिष्कार या प्रदर्शन करेंगे। 

प्राचार्य को लिया गया हिरासत में

गरियाबंद ASP जितेंद्र चंद्राकार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद प्राथमिक जांच में 75 (2) BNS, पॉक्सो एक्ट 12-CHL और 3(2)(va)-SCH के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गोपेश्वर प्रसाद वर्मा जो कि फिंगेश्वर का रहने वाला है उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले प्राचार्य हटाए गए, घंटों प्रदर्शन के बाद खुला ताला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन