राजीव युवा मितान सम्मेलन : नई नियुक्तियों मे स्टाइपेंड किया समाप्त सी एम की घोषणा ,जानिए और क्या कहा
राहुल गांधी ने सभा को किया संबोधित कहा - हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़):- राजीव युवा मितान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है। आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधन में कहा कि पहली बार युवाओं का ऐसा मेला छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है | हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशा निर्देश देने राहुल गांधी जी आये हैं।
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला।छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है।
युवा चलाएं प्रदेश- राहुल गांधी
कार्यक्रम को राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी का मतलब इस देश की जमीन है, धरती है उसका सबसे पहला मालिक आदिवासी थे। जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का है। आदिवासी युवा जो सपना देखना चाहता है, देखे और उस सपने को पूरा करे |
हमने युवाओं को मितान क्लब से इसलिए जोड़ा है ताकि आप इस प्रदेश को चलाने में भाग लें । हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं जिससे कुछ सालों में आपके बीच से ही विधायक मंत्री चुने कर आए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकाल लीजिए, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ
राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ साल पहले मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक बात कही मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्किल है हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो छोटे उद्योगों को बैंक लीकेज नहीं मिल पाता मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए । इसकी मार्केटिंग हो । मुझे खुशी है कि बघेल जी ने इस पर काम शुरू कर दिया है । इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा ।इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट केवल भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाएं। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये। कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया।
नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है। छत्तीसगढ़ का भविष्य आपका है। आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना है।इतनी गर्मी में आप आये। अपना कीमती समय दिया आपने इतने धैर्य से मेरी बात सुनी। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे :-