पांच स्कूलों में 24 अतिरक्त कक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी, इन स्कूलों में होगा निर्माण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के मांग पर लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपये के 24 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जायेगा। 

जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि इनमें गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा, सड़क परसुली, फुलकर्रा एवं धवलपुर में 5-5 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रत्येक हेतु 38 लाख 15 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिन्द्रानवागढ़ में 4 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 30 लाख 52 हजार रूपये की प्रशसकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 06 मार्च को, विभिन्न विषयों के शिक्षकों सहित 200 पदों पर होगी भर्ती

Related Articles

Back to top button