छत्तीसगढ़ बजट 2024 : साय सरकार का पहला बजट “GYAN” पर फोकस, मिली ये सौगाते

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने विधानसभा मे छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 2024-25 पेश किया । छत्तीसगढ़ के इतिहास मे पहली बार डिजिटल बजट पेश किया गया। बजट मे 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचा कर दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। जिसे आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु – ज्ञान ( GYAN ) नाम दिया गया है ज्ञान का अर्थ  गरीब, युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य को प्राथमिकता है ।

वित्त मंत्री ने कहा कि नवगठित सरकार द्वारा अमृतकाल के रूप में प्रस्तुत किया गया यह पहला बजट नीव का बजट. बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (ज्ञान) की समृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। बजट मोदी की गारंटीके तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  1. GYAN : हमारे आर्थिक विकास के केन्द्र बिन्दु
  2. तकनीक आधारित रिफार्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास
  3. तमाम चुनौतियों के बीच अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित करना
  4. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल
  5. अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नयी संभावनाओं पर जोर
  6. सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश भी सुनिश्चित करना
  7. बस्तर-सरगुजा की ओर भी देखो
  8. डिसेंट्रेलाइज्ड डेवलपमेंट पाकेट्स
  9. छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विकास
  10.  क्रियान्वयन का महत्व

 READ MORE NEWS : किसानों के लिए खुशखबरी : जल्द मिलेगी 3100 अंतर की राशि ( क्लिक करे )

बजट की महत्वपूर्ण बाते

मोदी की गारंटी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान। वर्ष 2023-24 द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये ।

महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान ।

 कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे ।

ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान ।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को गत वर्ष 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रु प्रति मानक बोरा भुगतान

दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को गत वर्ष 7000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपये वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान ।

प्रदेशवासियों के लिए श्री रामलला दर्शन के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान ।

 युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के क्रियान्वयन का प्रावधान ।

राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान ।

इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के आयोजन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान ।

राज्य के 5 शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।  

आईटी आधारित सुधारों पर ध्यान दें

प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने और सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रशासनिक विभागों के लिए राज्य मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक उन्नत डिजिटल तकनीकों और आईटी इनेबल्ड सेवाओं (आईटीईएस) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 266 करोड़ रुपये का प्रावधान.

भारत नेट परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये का प्रावधान.

पीएम वाणी प्रोजेक्ट के लिए 37 करोड़ रुपये का प्रावधान.

एकीकृत ईप्रोक्योरमेंट परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान.

अटल डैशबोर्ड के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान

जीएसटी विभाग द्वारा बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट का विकास , स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर , आबकारी विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर, खनन विभाग द्वारा खनिज ऑनलाइन 2.0 , जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य जल सूचना केंद्र , वित्त विभाग द्वारा आईएफएमआईएस 2.0 का विकास

विकेंद्रीकृत विकास प्रक्रिया

विश्व स्तरीय आईटी क्षेत्र, विवाह, शिक्षा और स्वास्थ्य डेस्टीनेशन के लिए रायपुरभिलाई क्षेत्र के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र एससीआर का  विकास ।

नवा रायपुर में लाईवलीहुड सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना, ग्राम बेन्द्री मे नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति

भिलाई में उद्यमिता केंद्र  की स्थापना

राज्य में स्टार्ट अप संस्कृति और अन्य आईटी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप इन्क्यूबेशन सेंटर और आईटी पार्क बनाया जाएगा।

नवा रायपुर में आईटी उद्योग के विकास और आईटी रोजगार सृजन के लिएप्लग एंड प्ले मॉडल

रायपुर, नवा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर , जगदलपुर , कोरबा और रायगढ़ आदि शहरों कोग्रोथ इंजन के रूप में विकसित करने पर ध्यान दें।

कोरबा , जांजगीर , रायगढ़ , उरला , सिलतरा आदि जैसे समृद्ध उद्योग क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उद्योग नीति का प्रारूप तैयार किया जाएगा।

कृषि एवं ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।

प्रमुख योजनाएँ

छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने एवं आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,369 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान.

जल जीवन मिशन के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3,952 करोड़ रुपये का प्रावधान.

5 एचपी कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान.

3,400 करोड़ के लिएमुख्यमंत्री खड्याण _सहायता योजना रुपये का प्रावधान.

राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान.

अमृत मिशन योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान.

केन्द्रीय प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना में राज्यांश के रूप में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान.

श्री राम लला दर्शन ( अयोध्या धाम) के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान.

भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी।

छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(CIMS) क्रमशः प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और संभाग में स्थापित किए जाएंगे।

रायपुरभिलाई के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) विकसित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सेंटर आफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन

छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन

बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में इकोपर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किए जाएंगे ।

नए उद्योगों को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी

वाहनों को प्रोत्साहन , कुसुम योजना को अपनाने आदि के अलावा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए जलवायु कार्य योजना तैयार की जाएगी।

राज्य की खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना प्राथमिकता दी जाएगी।

कर प्रस्ताव

वर्ष 2024-25 के लिए कोई कर प्रस्ताव नहीं है और मौजूदा कर दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film