मगरलोड ब्रेकिंग: नोट के बदले डॉलर देने का झांसा, विदेशी नागरिक बताकर पति-पत्नी ने ठगे लाखों रूपए, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खुद को सऊदी अरब का विदेशी नागरिक बताकर व्यापारियों को ठगने वाले दिल्ली के पति-पत्नी का साइबर टीम ने भांडाफोड़ किया है। दोनों आरोपी पैसे कमाने के लिए डॉलर एक्सचेंज के बदले भारतीय करेंसी की मांग कर व्यापारियों को ठग रहे थे।
आरोपियों का हुआ भांडाफोड
बताया जा रहा है कि दोनों हिन्दी मूवी बंटी-बबली देखकर उसी की तरह ही वारदात को अंजाम देते रहे। पूछताछ में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी की वारदात का अंजाम देना स्वीकारा है। एफआईआर के बाद जांच में जुटी साइबर टीम ने 6 जिले के 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों का भांडाफोड़ किया।
मध्यप्रदेश में भी दर्ज है 420 का केस
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के कटनी में भी दोनों आरोपी इस्माईल अली और उसकी पत्नी कातिमा अली के खिलाफ 420 का केस दर्ज हैं। मध्यप्रदेश की पुलिस भी दोनों पति-पत्नी को ढूंढ रही थी।
धमतरी की साइबर टीम ने आरोपियों से 12 नग विदेशी नोट, 10 लाख कीमती कार, 2 मोबाइल सहित 30 हजार रुपए नगदी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी इस्माईल अली (46) पिता काजम अली और उसकी पत्नी कातिमा अली (41) निवासी श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर 140-02 दिल्ली को रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को श्रवण साहू मोहंदी निवासी ने मगरलोड थाने में एफआईआर कराई। पीड़ित ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि छड़ सीमेंट की दुकान में 20 दिसंबर को देर-शाम कार से महिला-पुरुष आए। खुद को विदेशी नागरिक सऊदी अरब का निवासी बताया।
व्यापारी को झांसा देकर फरार हुए थे आरोपी
छत्तीसगढ़ घूमने के लिए डॉलर एक्सचेंज कराने का झांसा दिया। कहा कि डॉलर के बदले 2000 रुपए का नोट चाहिए। व्यापारी श्रवण साहू ने मदद करने की कोशिश की। उन्होंने 500-500 रुपए के 140 नोट मिलाकर 70000 रुपए दोनों को दिए। इस बीच कार से पैसा लेकर आने का झांसा व्यापारी को देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 के तहत एफआईआर कर जांच शुरू की थी।
आरोपी गिरफ्तार न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
धमतरी पुलिस को आरोपियों के संबंध में रायपुर से सूचना मिली। इस पर सायबर सेल एवं थाना मगरलोड की टीम ने आरोपियों इस्माईल अली पिता काजम अली, कातिमा अली पति मोहम्मद इस्माईल अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
शहर में बढ़ रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, नियमों की उड़ रही धज्जियां, बिचौलिए हो रहे मालामाल