ब्रेकिंग: ASP की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, चालक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियो चालक की मौत हो गई है। मृतक राजिम क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कार्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार एएसपी शैलेंद्र पांडे की स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। बताया गया कि एएसपी का चालक बलराम ठाकुर स्कार्पिया वाहन लेकर नगरी से सांकरा की ओर जा रहा था। नगरी-सांकरा रोड पर सूअर फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार स्कार्पिया अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटकर खेत में जा गिरी। टक्कर से स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक बलराम ठाकुर, जो मूल रूप से राजिम जिला गरियाबंद का रहने वाला था। पिछले दो महीनों से नगरी में एएसपी के वाहन चालक के रूप में कार्यरत था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

बिग ब्रेकिंग – भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के 06 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, होली के त्योहार पर पसरा मातम

Related Articles

Back to top button