मां को वीडियो कॉल कर युवक ने लगाई फांसी, रोते हुए कही ये बात.. मां ने बहू पर लगाए आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- कोरबा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और रोते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वारदात देख मां भी सहम गई। बेटे की मौत के बाद मां ने ससुराल वालों को प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवक हंस राज कोसले ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के बीच अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है मृतक हंस राज अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा डबल स्टोरी कॉलोनी में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मां को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली
मृतक की मां सुलोचना ने बताया कि शुक्रवार को उसके बेटे ने वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल में हंस राज ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। 4 साल के बेटे से दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही। पत्नी हमेशा झगड़ा करती है और उसके परिजन प्रताड़ित करते हैं। इसलिए जीने का कोई शौक नहीं है। बेटे की बातों को सुनकर मां भी सिहर उठी और बेटे को समझाती रही। मृतक की मां ने बताया कि उसने वीडियो कॉल में बेटे को खुदकुशी से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बेटे एक ना सुना और उसकी आंखों के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर था हंस राज
मृतक की मां ने बताया कि उसके दो बेटे थे। बड़ा बेटा दीपका एसईसीएल में काम करता है। वहीं हंस राज छोटा बेटा था, जो बांकी में रहता था, कुसमुंडा खदान में निजी कंपनी में ड्राइवर था। मां के मुताबिक हंस राज की शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। पत्नी अक्सर झगड़ा कर अपने मायके चली जाती थी, जिससे हंसराज परेशान रहता था।
बेटे के ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मां सुलोचना अपने बड़े बेटे के साथ मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मां ने घटना के दिन हुए पूरे वाक्ये को पुलिस को बताया और बेटे के ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका ने भागने से किया इंकार, तो प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड का लाईव वीडियो आया सामने